नोएडा. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में 198 नये मरीजों के सामने आने के साथ ही यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण से जनपद में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.


198 नये मामले सामने आये


जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार को 198 लोगों में कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 117 मरीजों को उपचार बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है.


अबतक 48 की मौत


उनके अनुसार 1,990 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और अब तक 7,968 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 10,006 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें.


गोरखपुर जंक्‍शन से पांच स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है खास ध्यान


जमानत मिलने के 4 दिन बाद फिर गिरफ्तार हुए गायत्री प्रजापति, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए