मेरठ। लिसाड़ीगेट की आशियाना कालोनी में सपा नेता और उनके बेटे पर रिश्तेदारों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं. पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद करने के बाद दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ अन्य बात भी सामने आ सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक आशियाना कॉलोनी निवासी सपा नेता गुलशेर मलिक के साले इकरामुद्दीन निवासी इस्लामनगर गाजियाबाद के बेटे इमरान की शादी तारापुरी में रहने वाले यासीन की बेटी अफसाना से आठ साल पहले हुई थी. दंपती में विवाद के चलते अफसाना अपने मायके में रह रही थी. इसी बात को लेकर यासीन और गुलशेर पक्ष में तनातनी रहती थी. आरोप है कि 18 सितंबर को अफसाना के परिवार के लोगों ने गुलशेर पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था.
दो लोगों पर कार्रवाई
गुलेशर पक्ष का आरोप है कि सोमवार को अफसाना के भाई शहजाद , फिरोज और आसिफ अपने साथियों के साथ आए. उन्होंने गुलेशर और उनके बेटे गुलजार पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना कि क्रॉस एफआइआर दर्ज कराने के लिए हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
कौशांबीः खाकी का अमानवीय चेहरा, महिला को निर्वस्त्र कर थाने में पीटा, अब होगी जांच
हाथरस केस के बहाने दंगा भड़काने की रची जा रही थी साजिश, पीएफाई एजेंट समेत चार गिरफ्तार