Raebareli: लापरवाही पड़ सकती है भारी! रायबरेली में असुरक्षित पाए गए दो पुलों से भारी वाहनों का प्रवेश जारी
दोनों पुल हलोर तिलेंडा मार्ग पर स्थित हैं. दोनों की हालत बहुत ही खराब है. नीचे से बने हुए पिलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और ईंटे बाहर निकल रहीं हैं. पुल के लिए बनी बीम भी पिलर का साथ छोड़ चुकी है.
Raebareli News: रायबरेली में हलोर तिलेंडा मार्ग पर बने दो पुल असुरक्षित पाए गए हैं. दोनों पुलों की पड़ताल एबीपी गंगा की टीम ने की है. पड़ताल के दौरान चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. लोक निर्माण विभाग ने पुल क्षतिग्रस्त होने और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की बात लिखकर पल्ला झाड़ लिया है. पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश बेरोक टोक जारी है. आशंका जताई जा रही है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. महाराजगंज और शिवगढ़ क्षेत्र के दो पुलों को लोक निर्माण विभाग की जांच में असुरक्षित पाया गया. दोनों पुल हलोर तिलेंडा मार्ग पर स्थित हैं. दोनों की हालत बहुत ही खराब है. नीचे से बने हुए पिलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और ईंटे बाहर निकल रहीं हैं. पुल के लिए बनी बीम भी पिलर का साथ छोड़ चुकी है.
लोक निर्माण विभाग ने बोर्ड लगाकर की खानापूर्ति
कहा जा सकता है कि पुल जर्जर हालत में हैं. कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है. क्षतिग्रस्त पुल के पास लोक निर्माण विभाग रायबरेली ने बोर्ड लगाकर खानापूर्ति कर दी है. भारी वाहनों के प्रवेश को रोका नहीं गया है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही से भारी वाहन गुजर रहे हैं. लोगों के मुताबिक क्षतिग्रस्त पुल से लगातार गिट्टी लदा ट्रक, बसें और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही जारी है. भारी वाहनों की रोकथाम के लिए ना तो पुलिस ही कोई कदम उठा रही है और ना ही प्रशासन की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रदेश सरकार की जांच में दो पुल पाए गए जर्जर
ऐसी स्थिति रही तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शायद जिला प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. इसलिए इन पुलों से लापरवाही बरत रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की जांच में केवल दो पुल ही असुरक्षित मिले हैं. जनपद में दर्जनों जर्जर पुल हादसे को दावत दे रहे हैं. गुजरात में मोरबी हादसे से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों के पुलों की जांच कराने का आदेश जारी किया था. जांच के दौरान पूरे प्रदेश में 25 पुल असुरक्षित पाए गए.