आगरा. नए साल का पहला दिन आगरावासियों के लिए रिकॉर्ड तोड़ ठंड लेकर आया. ऐसी ठंड जो मसूरी से भी ज्यादा कंपाने वाली थी. शुक्रवार को जब लोग सोकर उठे तो कड़कड़ाती सर्दी उनका स्वागत कर रही थी. आगरा का तापमान शुक्रवार को मसूरी से भी कम रहा. सुनकर यकीन नहीं होता लेकिन ऐसा हुआ है. शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा जबकि मसूरी में ये 7 डिग्री था. ताजमहल देखने आए पर्यटक भी ठंड से कांपते दिखे. बाहर दिख रहे सभी लोग तीन से चार लेयर तक कपड़े पहने हुए थे. शुक्रवार को आगरा में घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग की माने तो ताजनगरी में अगले कुछ घंटे में बारिश भी हो सकती है.


आगरा के अलावा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, अलीगढ़, कासगंज और मैनपुरी में शीतलहर का प्रकोप रहा. हाड़ कंपाने देने वाली ठंड के कारण ज्यादातर लोग रजाई में दुबके रहे.


दो घंटे में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान भी जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटे में यूपी के शामली, देवबंद और सहारनपुर में बदरा बरस सकते हैं. जाहिर है कि बारिश होने के साथ तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें:



UP Weather Updates: यूपी के इन हिस्सों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अनुमान


Weather Update: उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, तीन जनवरी से कुछ राहत मिलने की संभावना