गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में कृषि विभाग धान की पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई में जुटा हुआ है. एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक विभाग अर्थदंड (जुर्माना) के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराने में जुटा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जिलों में जहरीली हवा के चलते अभी से स्मॉग देखने को मिल रहा है. वहीं, जिले में अब तक दो किसानों के पराली जलाने की सूचना मिली. जिसके लिए दोनों किसानों पर 25-25 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.


इनमें से एक केशव नगर का मामला है तो दूसरा पराए खास गांव का है. पराएखास गांव के मामले में किसान पर FIR भी दर्ज की गई है. बता दें कि गोंडा का कृषि विभाग पराली जलाने वालों पर लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. लगातार टीमें भी निगरानी कर रही हैं. सूचना मिलने पर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.


हाथ से कटाई
दोनों किसानों ने हाथ से धान की कटाई की थी. इसके बाद थ्रैशर से मड़ाई की. मड़ाई के बाद किसानों से पुराल उठा लिया. बाद में जो खेत में धान का पुराल बचा किसानों ने उसमें आग लगा दी. जिसके चलते दोनों किसानों पर जुर्माना लगाया गया.


ये भी पढ़ेंः


प्रयागराजः बाहुबली अतीक को यूपी आने में लग रहा है डर, कोर्ट से की ये अपील 

देहरादूनः अब आसान टारगेट नहीं होंगे वरिष्ठ नागरिक, पुलिस ने सुरक्षा के लिए चलाई ये खास मुहिम