Hardoi News: हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुरज्जा गांव में एक सिपाही और होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट (Policeman Assaulted in Hardoi) का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इनका एक साथी फरार बताया जा रहा है. दरअसल हाल ही में इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था, जिसमें एक सिपाही के साथ कुछ दबंग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सिपाही की वर्दी भी फटी हुई दिखाई देती है.


व्यापारियों के साथ कहासुनी में मारपीट


इस बारे में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि गुरुरज्जा गांव के पास डायल 112 के पुलिसकर्मी जा रहे थे. इसी बीच इनकी व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद हमलावर व्यापारियों ने उन पर हमला बोल दिया और सिपाही राहुल गौतम व होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस झगड़े के दौरान एक सिपाही की वर्दी भी फट गई. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया.


पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया


सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली शहर पुलिस हरकत में आ गई और इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि व्यापारियों के साथ विवाद क्यों हुआ इस बात की छानबीन की जा रही हैं. इसके साथ ही ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि वो ये विवाद क्यों और कैसे हुआ. एसपी ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-