एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी में आधी रात 20 IAS और चार PCS अफसरों का तबादला, लखनऊ के नए कमिश्नर बने मुकेश मेश्राम
यूपी में आधी रात 20 IAS और चार PCS अफसरों का तबादला कर दिया गया है। जहां मुकेश मेश्राम को लखनऊ के नए कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सचिव बनाया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। सोमवार देर रात योगी सरकार ने प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें लखनऊ के कमिश्नर समेत 20 आईएएस अफसरों और 4 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अब अनिल गर्ग की जगह मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। वहीं, पीसीएस अफसरों के तबादले के आदेश के साथ ही जल्द से जल्द नई जॉइनिंग का भी अल्टीमेटम दिया गया है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1995 बैच के आईएएस अधिकारी व यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक संजय प्रसाद और 1998 बैच के आईएएस अधिकारी व खाद्य आयुक्त आलोक कुमार तृतीय को अपना सचिव बनाया है।
20 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले में कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग का भी चार्ज देखेंगे। अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकर कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। वहीं, गन्ना आयुक्त मनीष चौहान का भी तबादला कर दिया गया है, उन्हें अब आयुक्त खाद्य रसद बनाया गया है।
संजय आर भूसरेड्डी को फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें प्रमुख सचिव चीनी उद्योग आबकारी विभाग के साथ गन्ना आयुक्त का भी चार्ज मिला है। यहां तक की खाद्य आयुक्त को भी बदल दिया गया है। ऐसा पहली बार है जब यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस को तैनात किया गया है।
मुकेश कुमार मेश्राम बने लखनऊ के नए कमिश्नर
लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग हटाए गए हैं, उन्हें यूपीएसआईडीसी का सीईओ बनाया गया है। उनकी जगह मुकेश कुमार मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर बनाए गए।
देखें लिस्ट
- विशेष सचिव बेसिक शिक्षा चंद्रशेखर अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाए गए
- राजेश कुमार द्वितीय को विशेष सचिव खेल बनाया गया
- सदस्य राजस्व परिषद श्याम सुंदर शर्मा का भी तबादला। उन्हें विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा और राजनीतिक पेंशन बनाया गया।
- उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम की एमडी भावना श्रीवास्तव का तबादला
- भावना श्रीवास्तव राजस्व परिषद की सदस्य बनाई गई
- अपर खाद्य आयुक्त राम यज्ञ मिश्रा का तबादला, राम यज्ञ मिश्रा एमडी उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर भेजे गए
- संजय कुमार खत्री संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम के साथ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जल निगम का भी चार्ज
- गाजियाबाद के सीडीओ रमेश रंजन संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम बनाए गए
- सचिव नगर विकास विकास गोठवाल एमडी उत्तर प्रदेश जल निगम बनाए गए
- ज्वाइंट डायरेक्टर युवा कल्याण सुरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला
- सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क बनाए गए
- विशेष सचिव ग्राम विकास राम मनोहर मिश्रा का तबादला, राम मनोहर मिश्रा सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज बनाए गए
- विशेष सचिव सुरेंद्र राम पीडब्ल्यूडी में विशेष सचिव बनाए गए
- रूपेश कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाए गए
- महेंद्र बहादुर सिंह अपर आयुक्त गन्ना बनाए गए।
- नगर विकास की संयुक्त सचिव डॉ अलका वर्मा का तबादला, अलका वर्मा संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया गया
- गोरखपुर के उपसंचालक चकबंदी अवधेश सिंह का तबादला, अवधेश सिंह अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाए गए
- विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद सुनील कुमार द्वितीय का भी तबादला, सुनील उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर के पद पर भेजे गए
- विशेष सचिव नगर विकास रविंद्र पाल सिंह का तबादला, विशेष सचिव गृह बनाए गए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion