Sanjeev Jeeva को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख में हुई थी डील, शूटर विजय यादव का नेपाल से क्या है कनेक्शन?
Shooter Sanjeev Jeeva Murder Case: संजीव जीवा हत्याकांड की पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. सवाल पैदा हो रहा है कि संजीव जीवा की हत्या से शूटर विजय यादव को क्या फायदा हुआ?
![Sanjeev Jeeva को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख में हुई थी डील, शूटर विजय यादव का नेपाल से क्या है कनेक्शन? 20 lakh deal done to kill Sanjeev Jeeva shooter Vijay Yadav connection with Nepal Sanjeev Jeeva को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख में हुई थी डील, शूटर विजय यादव का नेपाल से क्या है कनेक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/00d049e459c3a55bf051d1edf6ff493f1686280277650211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. संजीव जीवा को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख में डील तय हुई थी. पेशगी के तौर पर शूटर विजय यादव को 5 हज़ार रुपये और रिवाल्वर दिया गया था. लखनऊ कोर्ट में बुधवार को पेशी पर आए संजीव जीवा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय यादव के तार नेपाल से जुड़े थे. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विजय यादव कुछ दिन पहले नेपाल गया था. नेपाल में उसकी मुलाकात अशरफ से हुई थी.
संजीव जीवा हत्याकांड से किसे होनेवाला था फायदा?
हाल ही में मारे गए अतीक अहमद का दोस्त अशरफ था. अशरफ ने बताया था कि उसका भाई अतीक अहमद लखनऊ जेल में बंद है. लखनऊ जेल में अतीक अहमद को संजीव जीवा परेशान करता है. लिहाजा संजीव जीवा को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई. लखनऊ पहुंचने पर अशरफ के गुर्गे ने विजय यादव को पनाह देकर रेकी कराई. बता दें कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार गैंग में संजीव जीवा का बड़ा नाम उभरकर सामने आया था.
पुलिस की पूछताछ में शूटर विजय यादव ने उगले राज
संजीव जीवा हत्याकांड की पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धाक थी. सवाल पैदा हो रहा है कि संजीव जीवा की हत्या से विजय यादव को क्या फायदा हुआ? विजय यादव की क्या कोई दुश्मनी थी? संजीव जीवा की हत्या क्या मुख्तार गैंग के विरोधी ने करवाई? विजय यादव किसके इशारे पर काम कर रहा था? पुलिस की पूछताछ में अभी और सनसनीखेज खुलासे होने की उम्मीद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)