सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां लैंको परियोजना में यूनिट के कार्य के दौरान ब्वायलर गिरने से 20 से अधिक श्रमिक घायल हो गये हैं. सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुये 16 श्रमिकों को रेस्क्यू कर निकाला है. सभी घायलों को नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


सुबह हुआ हादसा


बता दें कि, आज सुबह 1200 मेगावाट की अनपरा सी लैंको परियोजना में 600 मेगावाट की यूनिट के कार्य के दौरान ब्वायरल गिर गया जिसके चलते ये घटना सामने आई. यूनिट नंबर 2 के अनुरक्षण के लिए 80 मीटर ऊंचाई पर श्रमिक काम कर रहे थे. हालांकि, अभी भी कई और श्रमिल फंसे हो सकते हैं. सीआईएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. वहीं, जानकारी ये भी मिल रही है कि, पांच से छह श्रमिकों की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें.


राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, ट्वीट कर कही ये बात