इटावा में 200 दलित परिवारों का कराया गया धर्म परिवर्तन, गुमराह करने वाला युवक गिरफ्तार
अंधविश्वास और रुपयों के लालच में आकर लगभग 200 परिवार प्रभावित हो गए और उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया गया.
इटावा: धर्मांतरण के आरोप में इटावा पुलिस ने एक दलित व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल दिया है. आरोप है कि उसने इलाके के करीब 200 दलित परिवारों को प्रोलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराकर इसाई धर्म में कराया. धर्म जागरण खंड प्रमुख के अनुसार, दलित हिंदुओं को दवा, सेवा, रुपयों का प्रोलोभन देकर ईसाई बनाया दिया गया. सबूतों के आधार पर बकेवर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया.
इटावा के बकेवर थाने के अंतर्गत धर्म जागरण खंड प्रमुख के मुताबिक, इस मामले में विदेशों से फंडिंग हो रही है. हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाकर, अंधविश्वास, दवा, सेवा, रुपयों का प्रलोभन देकर दलित हिन्दुओं को का धर्म परिवर्तन करवाया गया. बकेवर पुलिस ने गुमराह करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और धर्मांतरण के आरोप में जेल भेज दिया.
ऐसे लोगों को जाल में फंसाया
इटावा जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र में श्याम सुंदर नामक एक व्यक्ति जो कि कानपुर देहात जनपद का निवासी है, वह लखना में किराए के मकान में रहने लगा. उसने बकेवर, लखना और भरथना तक क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव में घूम घूम कर लोगों को गुमराह करके प्रलोभन देकर ईसाई धर्म का प्रचार करने लगा. अंधविश्वास और रुपयों के प्रलोभन में आकर लगभग 200 परिवार प्रभावित हो गए और उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया. जब इसकी जानकारी धर्म जागरण मंच के लोगों को हुई तो उन्होंने स्थानीय लोगों से संपर्क करके जानकारी जुटाई और यह देखा कि 200 से अधिक परिवारों को प्रभावित किया है और उन्हें प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया है. जब इसकी शिकायत उन्होंने थाना बकेवर में की उसके पश्चात पुलिस ने प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर दोषी मानते हुए उसको गिरफ्तार करके धर्मांतरण के केस कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें अन्य लोग भी अगर विवेचना में रैकेट में शामिल पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस बारे में गांव तुर्कपुर जहां जिस जगह पर घर मे चर्च बना हुआ है वहां की मालकिन ज्ञान देवी ने खुद अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि उनके पति जब बहुत बीमार चल रहे थे. तब सभी लोगों ने उन्हें मना कर दिया था तब कानपुर देहात निवासी श्यामसुंदर ने कहा कि अगर हम तुम्हारे पति को ठीक कर दे तब तुम्हें यीशु मसीह की प्रार्थना करनी पड़ेगी. तब से लेकर हमलोग प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं ज्ञानदेवी ने बताया कि हर रविवार को यहां चर्च में 70 लोग जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल है प्रार्थना करने आते हैं.
शिकायतकर्ता पुनीत दिक्षित धर्म जागरण मंच के प्रमुख हैं. उन्होंने बताया कि श्याम सुंदर कानपुर देहात निवासी है. इन्होंने इलाके में भरथना से लेकर लखना तक करीब 200 परिवारों को प्रलोभन लालच देकर प्रभावित किया है. ईसाई धर्म अपनाने पर हजारों रुपए का प्रलोभन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Narendra Giri Case: मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने बनाया था वीडियो, आत्महत्या की हो रही है पुष्टि