Rescue Operation in Chamoli: उत्तराखंड के चमौली जिले में सोमवार को भूस्खलन के बाद गांव में फंसे 200 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक, ये सभी रैनी गांव के पास तामस इलाके में फंस गये थे. प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाई गई. बता दें कि, पहाड़ों पर लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं.






बीआरओ रास्ते को खोलने में जुटा


चमौली ज़िले में चीन सीमा के साथ लगने वाला ये रूट पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है. तमकानाला और जुम्मा में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते जोशीमठ और मलारी के बीच हाईवे पर यातायात भी बाधित है. रणनीतिक महत्व के इस मार्ग के बंद होने के बाद से ही बीआरओ लगातार भारी मशीनों से रास्ता खोलने के प्रयास में जुटा है, लेकिन इस दौरान काफी दिक्कतें पेश आ रही है.


सेना के लिहाज़ से ये रूट काफी अहम है और इसके ठप होने के कारण बॉर्डर पर तैनात सेना को ज़रूरी चीजों की सप्लाई के लिए हेली​कॉप्टरों की मदद ली जा रही है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, वहीं, नजदीकी जोशीमठ बेस से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो चमौली राज्य का वह ज़िला है, जहां सबसे ज़्यादा बारिश पिछले 24 घंटों में हुई है. 



ये भी पढ़ें.


Weather Update: यूपी समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटे में जमकर बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल