Pramod Tiwari on 2000 Rupee Currency: प्रतापगढ़ पहुंचे राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री का तुगलकी फरमान बताया तो वहीं कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी कांग्रेस सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा "मोना" संग लालगंज टाउन एरिया के अध्यक्ष व सभाषदों को विजयी होने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी उप नेता राज्यसभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो हजार की नोट वापसी के फैसले को मोदी सरकार का बड़ा फेलियर बताते हुए कहा की मोदी जी का तुगलकी फरमान है. देश को आर्थिक तबाही तथा बर्बादी के लिए पीएम मोदी की नीतियां जिम्मेदार हैं. प्रधानमंत्री ने छः साल छः महीने पहले नोटबंदी करते हुए तर्क दिया था कि कालाधन वापस आ जायेगा, लेकिन जो नोट चलन में थी उसको लोग लाइन में लग कर बैंक में बदल लिए और पूरा नोट वापस आ गया. एक बार फिर दो हजार की नोट को चलन से बाहर कर यह साबित कर दिया वह फैसला गलत था और अगर वह फैसला सही था तो आज यह फैसला गलत है.
पीएम मोदी को अपने सलाहकार बदल लेने चाहिए या फिर पूर्व प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह के पास जाकर मदद मांगनी चाहिए और कहना चाहिए कि मुझसे अर्थव्यवस्था संभल नहीं पा रही है. इतना ही नहीं प्रमोद तिवारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने से कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती. इसके लिए इक्षा शक्ति चाहिए और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करिए. इस सरकार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि चाहे थाने में जाइए या तहसील में जाइए बिना पैसों के काम नहीं हो सकता है.