2000 Rupee Currency Note: मेरठ का सर्राफा बाजार स्वर्ण आभूषण बनाने के मामले में एशिया में नंबर वन है. इस समय मेरठ के सर्राफा बाजार में भी दो हजार के नोट लेकर जमकर खरीददारी की जा रही है. लोगों को जबसे पता चला है कि दो हजार के नोट प्रचलन से बहार हो जाएंगे तो वो जमकर सोना-चांदी खरीद रहें हैं. मेरठ में हर रोज 10 से 12 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, लेकिन पिछले तीन दिनों में इसमें 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.
वहीं मार्केट में तरह तरह की चर्चाएं हैं, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन हर हलचल पर नजर बनाए है. एसोसीशन के महामंत्री विजय कुमार अग्रवाल का कहना है एक लिमिट तक ही हम दो हजार के नोट ले रहें हैं और तीन दिन से सोने का रेट 63 हजार पर ही रुका है बढ़ा नहीं है. वहीं दो हजार का नोट वापस लेने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) फैसले के बाद ज्वेलर्स से सोना, चांदी की खरीद संबंधी पूछताछ बढ़ गई है.
बता दें कि दुनिया में चीन के बाद भारत में सोने की खपत सबसे ज्यादा होती है. सर्राफा कारोबारियों के निकाय जीजेसी ने कहा, “हालांकि, 2016 में नोटबंदी के दौरान देखी गई स्थिति के विपरीत अब सोने की घबराहटपूर्ण लिवाली नहीं है.’’ वास्तव में पिछले दो दिन में अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) मानदंडों के कठोर नियमों के कारण 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की खरीद वास्तव में कम रही है.
हालांकि सूत्रों ने कहा कि कुछ जौहरियों ने सोना खरीद पर 5-10 प्रतिशत प्रीमियम लेना शुरू कर दिया है जिससे पीली धातु का भाव 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं दो हजार के नोट को लेकर आरबीआई के फैसले पर सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां विपक्षी दल मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं तो बीजेपी इसे सही कदम बता रही है.