एबीपी गंगा। एक बार फिर से लोगों के जेहन में नोटबंदी की यादें ताजा हो गई हैं। इसके पीछे वजह वो ख़बर है जिसमें ये कहा गया है कि अब सरकार धीरे-धीरे 2 हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने जा रही है। हालांकि, इस बार पहले की तरह न तो कोई औपचारिक ऐलान होगा और न ही नोटों को बदलने की जरूरत पड़ेगी। इस बार सरकार ये काम ज्यादा सूझबूझ से करने जा रही है। इसके लिए सरकार की योजना पहले एटीएम से 2 हजार रुपये के नोटों को हटाने की है और बाद में चलन से बाहर करने की।


दरअसल, बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार की ख़बर के मुताबिक देशभर की करीब ढाई लाख मशीनों में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं। अब इन मशीनों से धीरे-धीरे 2 हजार रुपये के नोट निकलना बंद हो जाएंगे। क्योंकि सरकार इन मशीनों से 2 हजार रुपये के नोट रखनी की जगह 500, 200 और 100 रुपये के नोट रखने की जगह बना रही है। बता दें कि एटीएम मशीन में जहां नोट रखे जाते हैं, उन्हें कैसेट कहा जाता है। एक एटीएम मशीन में चार कैसेट होते हैं। अभी तक इन कैसेट में 2 हजार, 500, 200 और 100 रुपये के नोट रखे जाते हैं। लेकिन अब नई व्यवस्था के मुताबिक इनमें सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का ही होगा।


क्या होगा 2000 के नोट का?
अब सवाल उठता है कि 2 हजार रुपये के नोट का क्या होगा। माना जा रहा है कि सरकार धीरे-धीरे इन नोटों को बैंकों के करेंसी चेस्ट तक पहुंचाएगी और एक दिन ये सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि नवंबर 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। इस दौरान हजार रुपये के पुराने नोटों को बंद कर 2 हजार रुपये के नए नोट चलाए गए थे। एक जानकारी के मुताबिक कुल नोटों में करीब 50 फीसदी नोट 2000 के ही हैं।


क्या इस बार फिर होंगे नोटबंदी जैसे हालात ?
इस ख़बर के बाद एक बार फिर कई लोगों के जेहन में ये सवाल कौंधने लगा है कि क्या एक बार फिर से नोटबंदी के हालात होंगे तो जवाब है नहीं। सूत्रों के मुताबिक ये बदलाव धीरे-धीरे होगा और पहले एटीएम से बदलाव शुरू होगा। इसीलिए ग्राहकों पर सीधे तौर पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा।