मऊ. यूपी के मऊ जिले में उस वक्त खलबली मच गई जब खुदाई के वक्त यहां पुराने सिक्कों, मूर्तियों के अवशेष और बर्तनों का जखीरा मिला. खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिलने की खबर के बाद आला अधिकारी यहां पहुंच गए. प्रशासन ने खुदाई से मिले सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. ये सिक्के करीब 1500 से 2000 साल पुराने बताए जा रहे हैं.


खबर के मुताबिक, मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा माहपुर के गढ़वाकोट गांव के पास सड़क के लिए खुदाई का काम चल रहा था. गांववालों को जैसे ही खुदाई से प्राचीन अवशेष मिला तो उसकी सूचना प्रशासन को दी.


प्रशासन के नियंत्रण में पूरा इलाका
जिला अधिकारी अमित कुमार बंसल ने बताया कि सिक्के हजारों साल पुराने हैं. गांववालों की तरफ से इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने सभी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी जानकारी पुरातत्व निदेशालय को भी दी गई. खुदाई में 128 सिक्के बरामद किए गए. सूचना के बाद प्रशासन ने प्रशासन ने उस क्षेत्र का भी नियंत्रण ले लिया है जहां से ये चीजें मिली हैं.


ये भी पढ़ें:



नैनीताल: फीका पड़ा क्रिसमस और नए साल का जश्न, झीलों की नगरी से गायब है पर्यटकों की भीड़


Prayagraj Magh Mela: साधु-संतों और संस्थाओं को 21 दिसंबर से भूमि की जाएगी आवंटित