Varanasi News Today: वाराणसी को धर्म, आस्था, पर्यटन और सियासत का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. जनपद वाराणसी में साल 2024 में ऐसी कई घटनाएं हुईं जो पूरे साल चर्चा के केंद्र में रहीं. ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सांसद चुने जाना चर्चा के केंद्र में रहा है.
इसके अलावा वाराणसी में बीते महीने साईं प्रतिमा विवाद से लेकर मदनपुरा में शिव मंदिर मिलने का दावा पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा. इसके अलावा यहां के कई दिग्गजों की मौत से सियासी, शैक्षणिक और धार्मिक गलियारों में मातम पसरा रहा है. साल 2024 खत्म होने से पहले आइए क्रमानुसार जानते हैं वाराणसी से जुड़ी इन प्रमुख घटनाओं के बारे में.
व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ शुरू
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा मामला जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट में चल रहा है. इसी क्रम में वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश अनुसार, तकरीबन 30 साल बाद फरवरी माह 2024 में ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना में पूजा पाठ शुरू हो गया. काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बेहद उत्सुकता के साथ प्रमुख मंदिर में दर्शन करने के बाद व्यास जी के तहखाना से जुड़े निर्धारित स्थल से दर्शन पूजन करने लगे.
पीएम मोदी तीसरी बार बने एमपी
साल 2014- 2019 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी से बीजेपी के उम्मीदवार बने. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. इस दौरान उनका वाराणसी से नामांकन भरने से लेकर चुनाव जीतने तक की पूरे देश में सुर्खियों में रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव जीता लेकिन इस बार उनके जीत का मार्जिन कम होने की वजह से यह विषय भी चर्चा के केंद्र में रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद बड़ी सौगात के साथ साल 2024 में दो बार काशी भी आए.
साईं मूर्ति हटाने के मामले ने पकड़ा तूल
हिंदू संगठन की तरफ से पंडित अजय शर्मा द्वारा अक्टूबर माह 2024 में वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों से साईं प्रतिमा हटाने की मुहिम शुरू की. यह विषय वाराणसी से लेकर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सुर्खियों में रहा. वाराणसी के तकरीबन एक दर्जन से अधिक धार्मिक स्थलों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का दावा किया गया.
मदनपुरा में मिला प्राचीन शिव मंदिर!
इसी तरह हालिया दिनों दिसंबर महीने में ही वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा में प्राचीन शिव मंदिर मिलने का दावा किया गया. इसके बाद वहां पर हिंदू संगठनों की तरफ से पूजा पाठ करने की इजाजत मांगी गई. हालांकि मामला बढ़ता देख जिला प्रशासन के जरिये इस मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश देते हुए जांच का आश्वासन दिया गया है.
दिसंबर में पूरे हुए बाबा के धाम को 3 साल
इसी तरह 13 दिसंबर 2024 को भगवान काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के 3 साल पूरे हो गए. मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इन तीन सालों में देश-विदेश से तकरीबन 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे. इसमें युवाओं की भी संख्या अधिक रही. इस दौरान बाबा के चढ़ावे में हर साल की तरह साल 2024 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में एकाएक कैसे आ गई मंदिर-मस्जिद मामलों की 'बाढ़'? सियासी एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, इन दावों ने चौंकाया