(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
योगी सरकार के फरमान का असर, इस विभाग में 2059 लोगों की मिली सफल नियुक्ति
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को अधीनस्थ चयन बोर्ड सेवा के जरिये 2059 प्रतियोगियों को सफल घोषित किया गया. इस तरह मुख्यमंत्री के भर्ती प्रक्रिया तेज करने के आदेश का असर आज से दिखना शुरू हो गया.
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही अलग अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया तेज करने के लिये कहा था और इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है. आज ही यूपी सरकार ने उम्मीदवारों को नौकरी का तोहफा दिया. शुक्रवार को अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुये 2059 अभ्यर्थियों का सफल घोषित किया है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल प्रतियोगियों को बधाई दी है.
आज अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) के तहत प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 2059 खाली पदों के लिये नतीजों का एलान किया गया. ये भर्ती सरकार के लिये हौसला बढ़ाने वाली है. इससे राज्य सरकार की कई भर्तियां कोर्ट में फंसी हैं.
विभागों में रिक्तियों का डाटा बनाना शुरू
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भर्तियों और रिक्त पदों का डाटा बनाया जाना शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, शासन ने योगी सरकार में हुई भर्तियों का डाटा भी जारी किया.
सरकार के मुताबिक, मार्च 2017 से अब तक विभिन्न विभागों में 2,94,080 भर्तियां की गईं. चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में 8,556, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 28,622 पदों पर भर्ती हुईं. प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षा में 365, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 16,708 भर्तियां हुईं.
बेसिक शिक्षा में 54,706, पुलिस में 1,37,253, सहकारिता में 726, लोक सेवा आयोग से 26,103 भर्तियां हुईं.
इन आंकड़ों के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा में 1,112, माध्यमिक शिक्षा में 14 हज़ार, वित्त विभाग में 614, उच्च शिक्षा में 4,615 और नगर विकास में 700 भर्तियां हुईं. वहीं, 85,629 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है. इनमे से बेसिक शिक्षा के 69 हज़ार और पुलिस विभाग में 16,629 पदों पर भर्ती की जानी है.
ये भी पढ़ें.