देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 209 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 94 हजार के पार हो गई है. खबर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण चार मरीजों की मौत भी हुई है.


94,170 पहुंची संक्रमितों की संख्या
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 209 संक्रमितों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 94,170 हो गई है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 97 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 45, हरिद्वार में 19 और उधमसिंह नगर में 10 मरीज मिले. इसके अलावा बुधवार को प्रदेश में चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि महामारी से अब तक प्रदेश में 1593 मरीज जान गंवा चुके हैं.


प्रदेश में बुधवार को 289 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 88,761 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2552 है. प्रदेश में कोविड-19 के 1264 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.


ये भी पढ़ें:



Corona Vaccine Live Updates: आज देशभर के कोल्ड चेन में पहुंचेगी एक करोड़ 65 लाख वैक्सीन 


कोविड वैक्सीन की हर एक डोज का देना होगा हिसाब, गिनकर वापस होंगे खाली वॉयल