लखनऊ, संतोष कुमार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2018 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। लखनऊ पुलिस लाइन में छह महीने से हो रही 676 महिला कांस्टेबल की ट्रेनिंग के बाद आयोजित पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। सोमवार को प्रदेश के सभी ट्रेनिंग सेंटर पर पासिंग आउट परेड का आयोजन होगा और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को 20,963 नये सिपाही कानून व्यवस्था को संभालने के लिए मिल जाएंगे।


लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह के साथ बीते छह महीने से लखनऊ और सीतापुर में ट्रेनिंग कर रही 676 महिला कॉन्स्टेबल का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रेनिंग के दौरान इंडोर आउटडोर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली चार महिला रिक्रूट को मुख्यमंत्री प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कॉन्स्टेबल की पासिंग आउट परेड में शिरकत करते हुए संदेश दिया कि जब समाज की जरूरत के अनुरूप हम परिणाम देते हैं तो समाज भी उसी तरह हमें स्वीकार करता है। उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। बड़ी जनसंख्या है तो बड़ी चुनौतियां भी हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस में उन सभी कठिन मौकों पर बेहतर काम किया जो अन्य राज्यों की पुलिस को कठिन लग रहे थे। अब जरूरत जनता के बीच पुलिस को बेहतर संवाद बनाने की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नसीहत भी दी कि ऐसे आयोजनों में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि वह भी बचपन से खाकी के प्रति सम्मान और पुलिस में जाने का सपना पाल सके, खुद को तैयार कर सकें।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण पूरा कर चुकी महिला कॉन्स्टेबल को शपथ दिलाई और उसके साथ ही मंच के पास से गुजरते हुए ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल यूपी पुलिस का हिस्सा बन गई। ऐसे में इस गौरवशाली दिन पर परिवार का मान बढ़ाने वाली बेटियों की खुशी का ठिकाना नहीं था उनके लिए यह मौका खास था।