बांदा, एबीपी गंगा। बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 21 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षण करने के बाद मामले की जांच के आदेश जारी करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि घटना पैलानी तहसील क्षेत्र के खपटिहा कला गांव की गौशाला की है, जहां आज सुबह हाईटेंशन तार टूट कर गायों के ऊपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से मौके पर 21 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है ।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण करने के बाद पूरे मामले की जांच और एफआईआर के आदेश दिए हैं और मृत गायों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालांकि जिलाधिकारी का कहना है कि यह एक दुःखद हादसा है। इसमें प्रथम दृष्ट्या किसी का दोष दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन फिर भी इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लाखों खर्च फिर भी हो रही मौतें
खपटिहा कला गांव गोशाला का निर्माण तत्कालीन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 12 लाख रुपये से वर्ष 2017 में कराया था। इसमें शासन से 28 लाख रुपये चरही व टिनशेड के लिए पिछले वर्ष मिले थे। इसके अलावा गोवंशों के चारा-भूसा को 10 लाख रुपये पिछले दिनों मिले थे। इतनी भारी भरकम धनराशि खर्च होने के बाद भी स्वयंसेवी संस्था गोवंशों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। पिछले सप्ताह यहां 12 गोवंशों की मौत हो गई थी।