अयोध्या: राम मंदिर समर्पण निधि के तहत अब तक 2100 करोड़ रुपए से अधिक आ चुके हैं. भारत में इस अभियान की सफलता देख अब विदेशों में भी समर्पण निधि अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान शनिवार को समाप्त हो रहा है. शनिवार और रविवार को बैंक अवकाश होने के कारण कुल कितनी धनराशि इकट्ठा हुई इसकी जानकारी सोमवार को ही सामने आ सकेगी. लेकिन शुक्रवार तक इस अभियान में 2100 करोड़ की धनराशि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा हो चुकी है. जबकि, अभी समर्पण निधि के तहत प्राप्त की गई चेक की राशि बैंक खाते में क्लीयर नहीं हुई है, यानि शुक्रवार तक राम मन्दिर के लिए प्राप्त राशि 2100 करोड़ से अधिक हो चुकी है. वहीं, अब ट्रस्ट भारत की तर्ज पर विदेशो में भी समर्पण अभियान चलाने की योजना बना रहा है. जल्द ही ट्रस्ट की होने वाली बैठक में इसको लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी.


दान में मिले अबतक 2100 करोड़ रुपये


अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जो समर्पण निधि अभियान चला रखा था. वह शनिवार को समाप्त हो जाएगा. इस अभियान में कुल कितनी धनराशि इकट्ठा हुई है. इसको लेकर शनिवार की शाम ट्रस्ट की एक बैठक भी होगी. जिसमें कुल कितनी धनराशि इकट्ठा हुई है, कितनी धनराशि का चेक बैंक से क्लियर नहीं हुआ है और कितनी नगद धनराशि है, इसकी गणना होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी. शनिवार और रविवार को बैंक अवकाश होने के कारण कुल कितनी धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा हुए. इसकी सही जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी की माने तो, इस अभियान के तहत शुक्रवार शाम तक ट्रस्ट के खाते में 2100 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. हालांकि, इस राशि में उन चेकों की धनराशि को शामिल नहीं किया गया है, जो अब तक क्लियर नहीं हुए हैं.


विदेशों में समर्पण अभियान चलाने की तैयारी


भारत में समर्पण अभियान की सफलता को देखते हुए अब ट्रस्ट विदेशों में भी समर्पण निधि अभियान चलाने की योजना बना रहा है. इस बारे में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया जाएगा. ट्रस्ट की माने तो, विदेशों से लगातार इस तरह के अभियान चलाने की मांग की जा रही है और इस पर ट्रस्ट विचार कर रहा है.


ये भी पढ़ें.


शराब न देने पर बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, फरार हुए आरोपी