प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में 213 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, 5 मरीजों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 85 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को 213 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,697 हो गई है.


60 मरीज हुए डिस्चार्ज
उन्होंने बताया कि बुधवार को इलाज के बाद 60 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 2105 व्यक्ति संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 1772 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


नैनी जेल में चार कैदियों को कोरोना
इस बीच, बुधवार को नैनी सेंट्रल जेल के चार कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी को कोटवा एट बनी में स्थित कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय ने बताया कि बुधवार को 24 बंदियों और 18 कर्मचारियों का एंटीजेन टेस्ट हुआ था. जिसमें अस्थायी जेल के 4 बंदी संक्रमित पाये गए और इन्हें कोटवा एट बनी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यूपी में कोरोना के 4583 नए केस
यूपी में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 4583 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 238 हो गई है. इलाज के बाद अब तक 84661 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 49 हजार 347 एक्टिव केस हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 55 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कोरोना ने यूपी में 2230 लोगों की जान ले ली है.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus: पिछले 24 घंटे में यूपी में 4583 नए केस, अब तक वायरस से 2230 लोगों की मौत




कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब तक कोई नीति नहीं बना सकी है BJP सरकार- अखिलेश यादव