(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराज में बुधवार को कोरोना के 2,137 नए मामले, 10 मरीजों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रयागराज जिले में बुधवार को 2,137 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक शुक्रवार की रात आठ बजे से प्रत्येक सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
प्रयागराज. जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से दस मरीजों की मौत हो गई. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कुल 12,743 सैंपल लिए गए, जिसमें से 2,137 सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि बुधवार को 1772 व्यक्तियों ने घर में क्वारंटीन का समय पूरा किया. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से 71 मरीजों को छुट्टी दी गई.
बुधवार को जिला प्रशासन ने प्रत्येक शुक्रवार को रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्देश जारी किया. कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मचारियों को आवागमन की छूट रहेगी. जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रत्येक शुक्रवार की रात आठ बजे से प्रत्येक सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू के अलावा प्रतिदिन रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा.
सीएम ने बताई राज्य में लॉकडाउन ना लगाने की वजह
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने 'कोरोना कर्फ्यू' को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है. आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.'' उन्होंने कहा कि ''कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु यूपी सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है. सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ोत्तरी, आइसोलेशन व ICU बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित सभी चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है.''
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में यहां पर मिल रही है फ्री में ऑक्सीजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई, जानें नए और सख़्त नियम