हरिद्वार. महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार में कुंभ का आज पहला शाही स्नान है. पहले शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. अब तक लाखों लोग महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार में स्नान कर चुके हैं.
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने दावा किया कि बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है. उन्होंने कहा कि अखाड़ों के शाही स्नान के लिए घाटों को खाली करवाया जा रहा है.
अखाड़े करेंगे शाही स्नान
उधर, हरिद्वार में पहले शाही स्नान को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, थोड़ी देर बाद हरिद्वार में तमाम अखाड़े के साधु संत शाही स्नान करने हर की पौड़ी पहुंचेंगे. उससे पहले हर की पौड़ी क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है. हरकी पौड़ी पर किसी भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है. तमाम अधिकारी लगातार हर की पौड़ी पर आकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
मेला अधिकारी दीपक रावत ने भी हर की पौड़ी पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही कुंभ मेला आयोजित संजय गुंज्याल भी लगातार शाही स्नान को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: