यूपी: 23 IPS अधिकारियों को नए साल पर गिफ्ट, योगी सरकार ने दिया प्रमोशन
यूपी में प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 6 पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक, 8 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक और 9 पुलिस अधीक्षकों को पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है.
लखनऊ. नए साल के मौके पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के उत्तर प्रदेश कैडर के 23 अधिकारियों को तोहफा दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद गृह विभाग ने प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है. प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 6 पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक, 8 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक और 9 पुलिस अधीक्षकों को पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है.
23 आईपीएस को प्रमोशन अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 23 आइपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है. प्रोन्नत किए गए अफसरों में मोदक राजेश डी. राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिवशंकर सिंह, डॉ. राकेश सिंह, राजेश कुमार पांडेय, अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार तृतीय, अनित कुमार सिंह, सुरेश राव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव और रमेश शामिल हैं.
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मोदक राजेश डी. राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिवशंकर सिंह, डॉ. राकेश सिंह और राजेश कुमार पांडेय को पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है. अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार तृतीय और अनित कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है. इसी प्रकार सुरेश राव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव और रमेश को पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है.
ये भी पढ़ें: