यूपी में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 23333 नए मामले, 296 और लोगों की मौत
यूपी में कुल सक्रिय मामले 2,33,981 हैं. वहीं अब तक कुल 15,03,490 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू की अवधि रविवार को 17 मई तक बढ़ा दी गई.
![यूपी में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 23333 नए मामले, 296 और लोगों की मौत 23333 new cases of corona virus 296 more deaths reported in Uttar pradesh यूपी में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 23333 नए मामले, 296 और लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/92389d00be971417a83f91bd84827261_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23,333 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 2,33,981 हैं. वहीं अब तक कुल 15,03,490 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू की अवधि रविवार को 17 मई तक बढ़ा दी गई.
Uttar Pradesh registers 23,333 new #COVID19 cases, 34,636 recoveries and 296 deaths in the past 24 hours
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2021
Active cases 2,33,981
Total cases 15,03,490 pic.twitter.com/OgD9pZ9aJZ
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया, 'प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू अब आगामी 17 मई तक लागू रहेगा.' उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से किया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
30 अप्रैल से लागू है यूपी में कर्फ्यू
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछली 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है. शुरू में इसे तीन मई तक लागू किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि छह मई तक बढ़ा दी गई थी. बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दिख रहा पाबंदियों का असर, आज आए कोरोना के 48,401 नए केस, 572 मरीज़ों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)