लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2361 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2002 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 29 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना के कारण 29 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या अब 7354 हो गई है.
मेरठ में तीन मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक मेरठ में सबसे ज्यादा तीन मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,361 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. सबसे ज्यादा 394 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश में इस वक्त 23,367 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
यूपी सरकार ने उठाए कदम
बता दें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है. डब्ल्यूएचओ की तरफ से कहा गया है कि उच्च जोखिम वाले संपर्कों की प्रारंभिक जांच और उनकी ट्रैकिंग करके उत्तर प्रदेश को कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने में काफी मदद मिली है.
कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग जरूरी उपाय था
डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया कि कोरोना महामारी से निपटना उत्तर प्रदेश जैसे किसी बड़े राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में राज्य सरकार ने योजना के तहत लोगों की जांच की. कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता करके उनकी जांच की गई और बेहतर निगरानी के चलते सफलता भी मिली. डब्ल्यूएचओ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ रोडेरिको टूरीन ने कहा कि बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग जरूरी उपाय था. यूपी सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को आगे बढ़ाते हुए रणनीति बनाई, जो कारगर साबित हुई.
ये भी पढ़ें: