Coronavirus Update in UP: उत्तर प्रदेश के 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, शुन्य हुए एक्टिव केस
Coronavirus in UP: यूपी में वैक्सीनेशन अभियान लगातार चलाया जा रहा है. अब इसका असर दिखने लगा है. राज्य में 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
Coronavirus Update in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Case in Uttar Pradesh) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इस बीच, प्रदेश के 24 जिलों (24 Districts) में कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं. इनमें से अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत,बलिया,बांदा,बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा,हमीरपुर, हरदोई,हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में एक भी सक्रिय केस नहीं बचा है. बता दें कि, राज्य में टीकाकरण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, अबतक प्रदेश में 6 करोड़ 36 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है.
24 districts of UP are #COVID19 free. Zero active cases in Aligarh, Amethi, Amroha, Ayodhya, Baghpat, Ballia, Banda, Basti, Bijnor, Chitrakoot, Deoria, Fatehpur, Ghazipur, Gonda, Hamripur, Hardoi, Hathras, Lalitpur, Mohoba, Muzaffarnagar, Pilibhit, Rampur, Shamli & Sitapur: CMO
— ANI UP (@ANINewsUP) September 4, 2021
24 घंटे में 18 नये मरीज
यूपी के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं. वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या मात्र 239 है. बता दें कि, बीते 24 घंटे में 18 नए संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ कुल मामले 17,09,401 हो गए हैं. इस बीच राहत की बात ये है कि, पिछले 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें.
Flood in UP: जज्बे को सलाम, नाव खेकर अकेले स्कूल जा रही बच्ची ने जीता लोगों का दिल