नई दिल्ली, एएनआई। दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बीते दिनों आयोजित हुए तब्लीगी जमात में शामिल कई लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये देश-विदेश से लोग आये थे। एक अनुमान के मुताबिक इस आयोजन में लगभग तीन हजार लोग मौजूद रहे। दुनिया भर में जानवेला कोरोना वायरस के कहर के बीच ऐसा आयोजन होना सरकार के लिये बड़ी चिंता का सबब है। दिल्ली सरकार ने हरकत में आते हुये आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयोजकों ने बहुत ही घोर अपराध किया है। मैंने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इनको बख्शा ना जाए। FIR के निर्देश दे दिए हैं।





स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हमारे पास बिल्कुल सही संख्या मौजूद नहीं है, लेकिन 1500-1700 के बीच लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। अब तक 1300 लोगों को यहां से निकाला गया है। इनमें 334 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 700 लोगों के क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। निजामुद्दीन मरकज से विभिन्न अस्पतालों में लाए लोगों में 24 पॉजिटिव निकले हैं।





दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम मकरज भवन और आसपास के इलाकों को सैनिटाइन करने में जुटी हुई है। अगले एक-दो घंटों में पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया जाएगा।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को इस कार्यक्रम में शामिल होने विदेश से आये लोगों के वीजा नियमों में अनदेखी की गयी।





इस बीच इतनी बड़ी संख्या में संभावित मरीजों के सामने आने की स्थिति में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक जारी है। इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।