बांदा. उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले किस तरह बुलंद हैं, उसकी एक बानगी बांदा जिले में देखने को मिली है. जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक छात्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय समरजीत यादव के रूप में हुई है.


बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया, "शुक्रवार को रगौली गांव का स्नातक छात्र समरजीत यादव अपने घर से तिंदवारी कस्बा जाने के लिए निकला था. दोपहर करीब एक बजे खून से लथपथ उसका शव किलहनुवा नाले की पुलिया के पास पड़ा मिला. ऐसा लगता है कि पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या की है."


आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. छात्र के पिता राजेश की तहरीर पर गांव के ही पांच नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल वारदात के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली से पकड़े गए आइएस आतंकी का मिला यूपी कनेक्शन, बलरामपुर ले गई पुलिस



दिल्ली में आतंकी पकड़े जाने पर नोएडा में अलर्ट, यूपी में कई जगह हो रही छापेमारी