नोएडा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात 240 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से 208 पुलिसकर्मी इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. तीस पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है. इस बीमारी के कारण एक इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी है.
नोडल अफसर ने दी जानकारी
अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (कोविड-19 के नोडल अधिकारी) ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात 240 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि 208 पुलिसकर्मी ठीक हो कर घर चले गए हैं जबकि 30 पुलिसकर्मियों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
प्रदेश में 3665 नये संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,665 नए मामले सामने आए जबकि 4,860 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की जांच बढ़ा दी गई है. प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक कुल 1,53,533 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 1,05,79,701 नमूनों की जांच की गई है.
ये भी पढ़ें.
हाथरस मामले में योगी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, पीड़िता के पिता ने की थी मांग