UP Coronavirus News: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,414 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 3,822 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी है.


अपर मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,414 नए मामले सामने आए और 3,822 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 12 लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 26,725 है, इनमें से 25,268 लोग होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि यूपी में रविवार को कोरोना के 2,779 नये मामले सामने आए थे.


रविवार को आए थे 2,779 नए मामले


रविवार को कोरोना के 2,779 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल 20,44,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं, संक्रमण से 15 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,318 हो गई थी. बुलेटिन के अनुसार, रविवार को लखनऊ, वाराणसी, हरदोई, चंदौली और बलिया में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई जबकि गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गोंडा और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई. रविवार को प्रदेश में 1,78, 355 नमूनों की जांच की गई और अब तक 10 करोड़ छह लाख से ज्‍यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अमित शाह का अखिलेश यादव पर हमला, आजम खान और मुख्तार अंसारी को जेल भेजने के नाम पर मांगा वोट


UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना