आगरा में थाने से 25 लाख रुपये चोरी, थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित
चोर जब्त किए गए 24 लाख रुपये नकद के साथ ही पहले से ही थाने के मालखाने में रखे एक लाख रुपये नकदी को भी चोरी कर ले गए. पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
Agra News: आगरा के एक थाने से 25 लाख रुपये की नकदी चोरी होने के मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज को जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपये जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपये नकदी चोरी होने के संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), आगरा, राजीव कृष्ण ने लापरवाही बरतने के मामले में थाना जगदीशपुरा के प्रभारी अनूप कुमार तिवारी, सब इंसपेक्टर राम निवास के साथ ही रात में ड्यूटी कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज को चोर को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपये जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
नकदी को थाना जगदीशपुरा के मालखाना में रखा गया था
एडीजी ने बताया कि आगरा की आवास विकास कॉलोनी के निवासी रेलवे के ठेकेदार प्रेमचंद के घर से कुछ दिन पहले सोने के सात बिस्कुट और नकदी चोरी हो गयी थी. इस मामले में 13 अक्टूबर को पुलिस ने चोरी करने के आरोप में प्रेम चंद के दूर के रिश्तेदार जसवंत नगर इटावा निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पास से 24 लाख रुपये नकद और पांच सोने के बिस्कुट जब्त किए गए थे. इस नकदी को थाना जगदीशपुरा के मालखाना में रखा गया था. चोर जब्त किए गए 24 लाख रुपये नकद के साथ ही पहले से ही थाने के मालखाने में रखे एक लाख रुपये नकदी को भी चोरी कर ले गए.
यह भी पढ़ें: