गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर फरार ठेकेदार अजय त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. गाजियाबाद के एसएसपी ने इसका एलान किया है. आपको बता दें कि रविवार को मुरादनगर की श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है.


ठेकेदार अब भी फरार


दरअसल श्मशान घाट की गैलरी का निर्माण लगभग 2 महीने पहले ही पूरा हुआ था और लेंटर 15 दिन पहले ही खुला था. इसके लिए 55 लाख रुपये का ठेका दिया गया था. जिस तरह की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, उस पर मौके पर आई एनडीआरएफ की टीम ने भी सवाल भी उठाए हैं. इस मामले में गाज़ियाबाद पुलिस ने मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद नगर पालिका के 3 अधिकारियों, ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह और सुपरवाइजर आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार है.


चार टीमें बनाई गईं


उसकी तलाश में 4 टीमों को लगाया गया है. इस मामले में किसी और के भी शामिल होने की बात सामने आती है, तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि पुलिस ने अभी तक निर्माण सामग्री की जांच के लिए टेक्निकल टीम को नहीं बुलाया गया है. एसपी देहात इरज राजा का कहना है कि टेक्निकल टीम को बुलाकर जांच करवाई जाएगी.


ये भी पढ़ें.


श्मशान घाट हादसा: पीड़ित परिवारों ने NH-58 पर किया प्रदर्शन, 15 लाख का मुआवज़ा और सरकारी नौकरी की रखी मांग