3 Not 3 Rifle: गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश किया गया. बजट में राज्य के वित्त मंत्री ने कई योजनाओं के लिए बजट रेश किया. वहीं बजट में असलहे खरीदने के लिए पुलिस विभाग को 250 करोड़ मिलने से काफी राहत मिलेगी. इसकी वजह से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के असलहों में सुधार होगा. नए असलहे मिलने के बाद यहां पहले की बचीं थ्री नॉट थ्री गन सेवा से पूरी तरह से हटा दी जाएंगी. जिसके बाद बजट रिलीज होने पर पुलिस कमिश्नरेट से डिमांड पीएचक्यू प्रयागराज को भेजी जाएगी.


वर्तमान में थ्री नॉट थ्री की संख्या 750
फिलहाल पुलिस के पास मौजूद असलहे चार श्रेणियों में विभाजित हैं. चुनाव आदि के दौरान जब ज्यादा जरूरत पड़ती है तो थ्री नॉट थ्री का प्रयोग किया जाता है. थ्री नॉट थ्री की वर्तमान में संख्या 750 है. हालांकि 3 नॉट 3 गन को पहले ही चलन से बाहर कर दिया गया था. जबकि पुलिस के पास छोटे असलहों में रिवॉल्वर, पिस्टल और कारबाइन हैं जो थानों में इंस्पेक्टर, दरोगा और कुछ हेड कांस्टेबल प्रमोटी को दी गई हैं. दंगा रोधी उपकरण में एंटी राइट गन, गैस गन, टीयर स्मोक गन और पंप एक्शन गन हैं जो हर थाने में एक-एक करके बांटे गए हैं. वहीं पुलिस के पास बड़े असलहों में इनसास और एसएलआर मौजूद हैं. अब थ्री नॉट थ्री को हटाकर सिपाही को पूरी तरह से इन्हीं असलहों को दिया गया है.


UP Politics: केशव मौर्य और अखिलेश यादव की नोक-झोंक पर आया बीजेपी सांसद रवि किशन का बयान, जानिए- क्या कहा?


अत्याधुनिक असलहों में एके 47, एमपी 5 और एक्स कैलिबर
अत्याधुनिक असलहों में पुलिस के पास एके 47, एमपी 5 और एक्स कैलिबर मौजूद हैं. इसमें एमपी 5 और एक्स कैलिबर अधिकारियों के साथ चलने वाले गनर के पास मौजूद हैं और एके 47 अधिकारियों के गनर के अलावा कुछ थानों में भी दी गई हैं. बता दें कि सभी असलहों का स्टॉक पुलिस लाइन में रिजर्व रहता है.


Baghpat News: पुलिस के डर से मां और बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप