नोएडा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार पद्म भूषण राम सुतार के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई है. कैश के अलावा उनके घर से ज्वेलरी भी चोरी हुई. राम सुतार सेक्टर 20 थाना इलाके के सेक्टर 19 में रहते हैं. चोरी के आरोप उनके नौकर पर लगा है. दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए तीन दिन पहले ही ये नौकर काम पर आया था. पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


छुट्टी पर गया था पुराना नौकर
पद्म भूषण राम सुतार नोएडा के 19 के ए ब्लॉक में रहते हैं. उन्होंने दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ओडिशा निवासी मदन मोहन को घरेलू सहायक के तौर पर रखा हुआ था. राम सुतार के घर में काम करने वाला एक नौकर छुट्टी पर गया हुआ था उसकी जगह मदन मोहन को रखा गया था. एडीसीपी रणविजय ने बताया कि तीन दिन पहले ही वो काम के लिए आया था. इसके चलते उसका पुलिस सत्यापन भी नहीं हो सका था. मंगलवार की रात आरोपी मदन मोहन अलमारी का ताला तोड़कर 26 लाख रुपये व लाखों की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गया. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.


जांच के लिए तीन टीमें गठित
एडीसीपी ने बताया कि मंगलवार को मूर्तिकार राम सुतार पत्नी के साथ महाराष्ट्र गए हुए थे. घर में केवल पिता, बेटी व बेटा थे. घटना के वक्त बेटा मार्केट गया हुआ था. जब वह वापस लौटे तब चोरी के बारे में पता चला. पुलिस घर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. प्लेसमेंट एजेंसी के संचालकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें जांच के लिए बनाई गई हैं. एक टीम जांच के लिए ओडिशा गई है.


ये भी पढ़ें:



Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान, अब तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकी


आगरा: डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से भिड़ी स्कॉर्पियो, 9 लोगों की मौत, तीन घायल