फिरोजाबाद. कोरोना काल में संक्रमण फैलने के डर से कई कैदियों को रिहा किया गया था. रिहा किए गए कैदियों में से कई वापस जेल में आ गए, लेकिन कई कैदी ऐसे भी हैं जो अब भी फरार चल रहे हैं. फिरोजाबाद जिले में भी ऐसे 24 कैदी फरार चल रहे हैं. इन कैदियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चिट्ठी लिखी है.


दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जेल में भीड़ कम करने के लिए जिन कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा सकता है, उन्हें छोड़ दीया जाए. कोर्ट के आदेश के बाद फिरोजाबाद की जिला जेल में 50 कैदियों को बीते साल अप्रैल में छोड़ दिया गया था. 15 नवंबर तक पैरोल खत्म होने के बाद 26 कैदी वापस जेल में आ गए, लेकिन 24 अब भी फरार हैं. इनमें से 21 कैदी फिरोजाबाद के हैं, जबकि 2 एटा और एक मैनपुरी का है. एसपी अकरम खान ने फिरोजाबाद व अन्य जिलों के लिए वहां के पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में कहा कि जो कैदी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए और उन्हें सरेंडर कराया जाए.


8 हफ्ते के लिए तीन बार बढ़ाई गई थी पैरोल
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जेल में भीड़ कम करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर 8 हफ्ते के लिए कैदी रिहा किए गए थे. उनकी पैरोल 8 हफ्ते के लिए तीन बार बढ़ाई गई थी. बंदियों को 15 नवंबर तक वापस आना था. उन्होंने कहा कि 26 कैदी वापस आ गए हैं, लेकिन 24 अभी नहीं आए हैं. कैदियों को वापस बुलाने के लिए अलग-अलग जिलों के एसपी को चिट्ठी लिखी गई है.


ये भी पढ़ें:



पति की हत्या कर दो दिन तक घर में छिपाई लाश, पूछताछ में हत्यारिन पत्नी ने उगले कई राज


प्रतापगढ़: पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया घायल, 90 लाख की ज्वेलरी लूट में थे शामिल