Mahakumbh 2025: फिरोजाबाद के 260 होमगार्ड महाकुंभ में देंगे ड्यूटी, आज प्रयागराज के लिए होंगे रवाना
Firozabad News: फिरोजाबाद से 260 होमगार्ड सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. इनमें 250 पुरुष और 10 महिला होमगार्ड शामिल हैं. ये होमगार्ड महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं, शासन के निर्देश पर अन्य जिलों से भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल अग्निशमन विभाग और होमगार्ड विभाग के जवान भी पहुंच रहे हैं. फिरोजाबाद जनपद से भी 260 होमगार्ड सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. यह 260 होमगार्ड प्रयागराज में चलने वाले महाकुंभ में सेवाएं देंगे. इनमें 250 पुरुष होमगार्ड और 10 महिला होमगार्ड शामिल हैं.
महाकुंभ में ड्यूटी देने जा रहे होमगार्ड के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के द्वारा महाकुंभ क्षेत्र पहुंचेंगे. शिकोहाबाद डिपो से 6 बसें सोमवार को सुबह जनपद मुख्यालय दबरई स्थित होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस से रवाना होंगे. जिला होमगार्ड कमांडेंट विनोद कुमार झा ने बताया कि, जिले से प्रयागराज कुंभ क्षेत्र जाने वाले सभी होमगार्ड की शारीरिक दक्षता एवं अन्य औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर दी गई थी. अब इन्हें सोमवार को परिवहन निगम की बसों के जरिए प्रयागराज भेजा जाएगा.
होमगार्ड कमांडेंट ने की सरकार की सराहना
जिला होमगार्ड कमांडेंट विनोद कुमार झा बताते हैं कि शान द्वारा कुंभ क्षेत्र की व्यवस्थाएं निश्चित तौर पर भव्य होगी. क्योंकि होमगार्ड को पहली बार परिवहन निगम की बसें उपलब्ध कराई गई हैं. इससे पहले की सरकारों की तरफ से कभी इस तरह की व्यवस्था नहीं की गई, बल्कि होमगार्ड की ड्यूटी जहां लगती थी, वहां उन्हें रेल से यात्रा कर अपने ड्यूटी क्षेत्र में पहुंचना पड़ता था. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड के लिए जो व्यवस्था किया निश्चित तौर पर सराहनीय हैं.
शिकोहाबाद डिपो के एआरएम धीरज मिश्रा ने बताया कि, परिवहन निगम की बसों के जरिए महाकुंभ में ड्यूटी देने जा रहे हैं होमगार्ड जवानों को ले जाया जाएगा. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र को जाने वाली सभी गाड़ियां फिट हैं. गाड़ियों पर जाने वाले चालक परिचालक को ड्यूटी सौंप दी गई है. फिरोजाबाद से यह गाड़ियां प्रयागराज तक होमगार्ड लेकर जायेंगी और प्रयागराज से वापसी में यह गाड़ियां यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: संभल के चंदौसी में इस बावड़ी की मूल संरचना खोजने के लिए खुदाई, सामने आई 5 दशक पुरानी तस्वीर