Coronavirus in UP: 24 घंटे में मिले 27,357 नए मरीज, 120 लोगों की हुई मौत
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 120 लोगों की मौत भी हुई है. राजधानी लखनऊ में कोरोना के करीब 6 हजार नए मरीज मिले हैं.
कानपुर. यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को 27,357 नए संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान 120 लोग संक्रमित भी मिले हैं. राजधानी लखनऊ में स्थिति काफी भयावह है. यहां कोरोना के 5913 मरीज मिले हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,15,790 मरीजों के नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 3,80,29,865 लोगों की जांच की जा चुकी है. अब एक्टिव केस कुल 170059 हैं. इनमें 86959 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 7831 को एक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसी तरह टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. अब तक 89,97,344 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पहली डोज लेने वालों में से 15,64,777 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. कुल 1,056,2121 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
इन जिलों में मिले इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ 5913, प्रयागराज 1977, कानपुर नगर 1826, वाराणसी 1664, मेरठ 748,गोरखपुर 723,झांसी- 703, मुरादाबाद 663, बरेली 577,बलिया 508 केस मिले हैं.
इसके अलावा लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अस्पतालों का निरीक्षण किया है. उन्होंने इंटीग्रल, एरा व टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी थे. उन्होंने टीम के साथ मेडिकल कॉलेजों की निरीक्षण कर व्यवस्था देखी.
ये भी पढ़ें: