1.

2019 लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में हैं।काशी यात्रा के दौरान वे प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। मोदी जहां जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं। वाराणसी से लोकसभा चुनाव 4.79 लाख वोटों के अंतर से जीतने के बाद मोदी की अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने न केवल अपनी सीट बचाए रखी बल्कि उन्होंने जीत का अंतर भी 2014 के चुनाव की तुलना में करीब एक लाख वोटों से बढ़ाया। 19 मई के मतदान से पहले एक वीडियो संदेश में मोदी ने अपने आप को ‘काशीवासी’ बताया था और इस नगरी को अपना मार्गदर्शक कहा था। उनके साथ यूपी के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

2.

नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी और एनडीए संसदीय दल नेता नरेंद्र मोदी को शनिवार को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का न्योता दिया।

3.

सरकार ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर चल रही खबरों को पूरी तरह से गलत और आधारहीन बताया है। उसकी ओर से कहा गया है कि मीडिया को इस तरह की अफवाहों से बचना चाहिए। केंद्र सरकार के प्रवक्ता सिंताशु कार ने ट्विटर पर स्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा, 'मीडिया के एक तबके में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार है।'

4.

यूपी के अमेठी में पूर्व प्रधान की हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मृतक सुरेंद्र सिंह के छोटे भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में सांसदी और ग्राम प्रधानी चुनाव की रंजिश का जिक्र किया है। बीडीसी रामचंद्र समेत पांच को एफआईआर में हत्या और आपराधिक साजिश का आरोपी बनाया गया है। सांसदी के चुनाव के दौरान रामचंद्र से विवाद की बात कही गई है। रामचंद के अलावा प्रधानी चुनाव के चलते क्षेत्र के ही धर्मनाथ पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा नसीम, वसीम और गोलू पर गोली मारने का आरोप है। मृतक सुरेंद्र सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है।

5.

लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में तीन दिन के अंदर दूसरे बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। उत्तरी चौबीस परगना के काकीनारा में बीजपी कार्यकर्ता की हत्या का दी गई है, जिसका आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। इससे पहले 24 मई को नादिया में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

6.

उत्तर प्रदेश की रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत हासिल की, जिसके बाद अब सोनिया ने रायबरेली की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने लिखा है कि लड़ाई कितनी ही लंबी क्यों न हो, वो पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने अपने खत में लोगों को उन पर भरोसा कर विजय बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।

7.

यूपी की घोसी लोकसभा सीट से सांसद बने अतुल राय की अग्रिम जमानत अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अतुल राय पर एक कॉलेज छात्रा के अपहरण और रेप का आरोप है। वो चुनाव प्रचार के दौरान फरार रहे। गिरफ्तारी से बचने के लिए जीतने के बाद भी सामने नहीं आए हैं।

8.

दिल्ली हाईकोर्ट कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में दी गई अग्रिम जमानत को रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। ईडी ने 24 मई को याचिका दाखिल की थी जो जस्टिस चंद्रशेखर के सामने सुनवाई के लिए लिस्ट हुई है। एजेंसी ने निचली अदालत के एक अप्रैल के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा को अग्रिम जमानत दी गयी थी।

9.

बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार पर सीबीआई आज अपना शिकंजा और कस सकती है। इसके तहत राजीव कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि इसके अगले चरण में सीबीआई राजीव कुमार के जवाबों से संतुष्ट ना होने पर उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है। सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करा दिया है।

10.

भारतीय और पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलिफोन कॉल करके लोकसभा चुनावों में उन्हें जीत की बधाई दी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से क्षेत्रीय शांति और विकास के लिए आतंकवाद की समाप्ति के लिए लड़ने पर जोर दिया। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि टेलिफोन कॉल के दौरान इमरान खान ने भारतीय प्रधानमंत्री से दक्षिण एशिया में शांति, विकास और आपसी सहयोग के अपने वादे को दोहराया।