Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. बीते 7 महीने में 28 लोगों की निर्मम हत्या हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने इन मामले में तेजी से छानबीन करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की है. जिसमें पुलिस ने 26 मामलों का खुलासा कर दिया है. वहीं 2 मामलों में अभी भी जांच जारी है.
बीते महीनों में हुई हत्याओं की बात करें तो इन हत्याओं की वजह प्यार, धोखा, पैसा और प्रॉपर्टी रही है. फिलहाल लगातार मामलों के खुलासे करने के बाद भी अपराधियों पर पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. यहीं कारण है कि अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराध करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. यहीं कारण है कि बेखौफ अपराधियों लगातार खतरनाक वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
बेखौफ हुए अपराधी
वैसे तो उधम सिंह नगर जनपद का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के नाम पर रखा गया है, मगर अब उधम सिंह नगर जनपद में अपराधियों का बोलबाला है. पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है. अगर आंकड़े देखे जाएं तो वर्ष 2021 में 18 हत्याएं, वर्ष 2022 में 31 हत्याएं और वर्ष 2023 के कुल 7 माह (01 जनवरी से 31 जुलाई तक) में 28 निर्ममता पूर्वक हत्याकांड हो चुके हैं.
सात महीने में 28 हत्या
फिलहाल इनमें पुलिस इस साल हुई 28 हत्याओं की वारदातों में 26 हत्याओं की वारदातों का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है. जबकि अभी 2 हत्याकांडों के खुलासे होने बाकी हैं. इन सात माह में अगर इन हत्याओं को देखा जाए तो पुलिस का अपराधियों में डर और खौफ पूरी तरह से निकल चुका है. जनपद के कप्तान भी अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं, इसलिए जनपद में उधम शब्द बखूबी चर्चा का विषय बन रहा है.
इसे भी पढ़ें: