Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हो गई है. पुलिस विभाग ने सोमवार को 28 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत कर दिया. यह कदम पुलिस अधिकारियों के लिए राहतभरा है, जो लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे थे.पदोन्नति की यह प्रक्रिया कई महीनों से अटकी हुई थी. प्रमोशन में बार-बार आ रही अड़चनों और औपचारिकताओं के कारण निरीक्षकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. पुलिस मुख्यालय ने आखिरकार सभी आपत्तियां और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पदोन्नति सूची जारी की.


पदोन्नति पाने वाले निरीक्षकों में 16 नागरिक पुलिस, चार अभिसूचना, और आठ सशस्त्र पुलिस व प्रतिसार निरीक्षक शामिल हैं. पदोन्नति पाने वाले प्रमुख निरीक्षकों के नाम इस प्रकार हैं.  तुषार बोरा (सतर्कता मुख्यालय), त्रिवेंद्र सिंह राणा (जीआरपी, हरिद्वार), महेश कुमार लखेड़ा (हरिद्वार जिला) शिशुपाल सिंह नेगी (टिहरी गढ़वाल), महेश जोशी (रुद्रप्रयाग), प्रतिमा भट्ट (उधमसिंहनगर), नवीन चंद्र सेमवाल (मुख्यालय), संजय चौहान (एटीसी हरिद्वार), संजय कुमार पांडेय (सीआईडी हल्द्वानी), जीतो कंबोज (उधमसिंहनगर), मदन सिंह बिष्ट (उत्तरकाशी), राजेंद्र सिंह रावत (चमोली), दौलत राम (नैनीताल), गोविंद बल्लभ जोशी (चंपावत), नारायण सिंह (अल्मोड़ा) का नाम शामिल है.


इसके अतिरिक्त, अजय लाल शाह (अल्मोड़ा), संजीव तिवारी (पिथौरागढ़), गोपाल दत्त जोशी (अभिसूचना मुख्यालय), मनोज असवाल (देहरादून), देवेंद्र सिंह नेगी (विशेष शाखा, हरिद्वार), और कई अन्य निरीक्षकों को पदोन्नति दी गई है.


प्रमोशन प्रक्रिया में सभी आपत्तियों का निस्तारण
पुलिस विभाग की तरफ से बताया गया कि, निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर 28 निरीक्षकों की पदोन्नति के बाद अब निरीक्षक के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इस सूची में 2002, 2007 और 2008 बैच के दारोगा शामिल हैं. दारोगा से निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए विभाग ने पहले ही अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. प्रमोशन प्रक्रिया में सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है. अब संबंधित अधिकारियों की सीआर (गोपनीय रिपोर्ट) भरने के बाद पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.


पुलिस उपाधीक्षक बने 28 निरीक्षकों को जल्द ही तैनाती दी जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी पदोन्नत अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियां जल्द संभाल सकें. पदोन्नति की इस प्रक्रिया ने पुलिस विभाग में नए उत्साह का संचार किया है. प्रमोशन से अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलेगी. इससे पुलिस प्रशासन को बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद मिलेगी.


उत्तराखंड पुलिस में यह पदोन्नति लंबे समय से रुकी हुई प्रक्रिया को पूरा करने का महत्वपूर्ण कदम है. इससे पुलिस अधिकारियों को अपनी कड़ी मेहनत का फल मिला है, और विभाग को नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा.


ये भी पढे़ं: UP Politics: 'जनता से माफी मांगे या फिर इस्तीफा दें अमित शाह', विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की मांग