Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना से 8 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 8 और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में मरने वालो की संख्या बढ़कर 8617 हो गई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 297 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 8 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 8 और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में मरने वालो की संख्या बढ़कर 8617 हो गई है.
सोनभद्र में दो मरीजों की मौत रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनभद्र में सबसे ज्यादा दो मौतें हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा तथा मिर्जापुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
508 मरीज संक्रमण मुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 297 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 508 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा 30 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा बस्ती में 28, वाराणसी में 15 और कानपुर नगर तथा मेरठ में 14-14 नए मामले सामने आए हैं.
7 हजार से ज्यादा मरीज एक्टिव रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 7082 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 123673 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 2,70,99,309 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: