(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाराणसी में फिर फूटा कोराना बमः एक ही परिवार में तीन नए केस आए सामने
वाराणसी में आज फिर कोरोना के तीन नए केस सामने आए हैं। जिसके साथ ही प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
वाराणसी, एबीपी गंगा। यहां वाराणी में आज फिर से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। तीनों ही पितरकुंडा के कोरोना पॉजिटिव के ही परिवारजन हैं। फिलहाल, सभी को डीडीयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बुधवार को वाराणसी जनपद में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। यह तीनों पितर कुंडा के कोरोना पॉजिटिव केस के ही परिवारजन है। इनमें से एक 45 वर्षीय महिला हैं, जो पूर्व से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के एक बेटे की पत्नी है। इसके अलावा एक 21 वर्षीय लड़की और 15 वर्षीय लड़का भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो उनके दूसरे बेटे के पुत्र व पुत्री हैं।
बता दें कि बीते दिनों वाराणसी जोन के ग्यारह कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। अब लगातार बढ़ रहे मामलों ने प्रशासन को फिर से चिंता में डाल दिया है। पहले ही मदनपुरा, लोहता, बजरडीहा, गंगापुर, नक्खीघाट और पितरकुंडा को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। वहीं, अब पितरकुंडा क्षेत्र के तीन और कोरोना पॉजिटिव के आने से दहशत व्याप्त है। वाराणसी में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आना रुक नहीं रहा।
प्रशासन ने सुबह फल-सब्जी, गल्ला और अनाज की होलसेल की दुकान को दस बजे तक ही खोले जाने की छूट दी है। होलसेल दवा मंडी 12 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की जा रही है। अब देखना ये होगा कि प्रशासन कोरोना के इस चैलेंज को स्वीकार कर इसे हराने की कौन सी नई रणनीति बनाता है।