UP: श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, 7 महीने का मासूम हुआ घायल
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 साल का मासूम सुरक्षित बताया जा रहा है पर घायल हुआ है.
![UP: श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, 7 महीने का मासूम हुआ घायल 3 people including 2 women died in road accident in shravasti uttar pradesh ANN UP: श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, 7 महीने का मासूम हुआ घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/13205837/roadaccident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो महिलाओं समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 7 महीने के बच्चे को भी चोट आई है.
दरअसल, ये लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गये. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि घटना श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के गेस्ट हाउस के पास की है. जहां रामचरन नाम का शख्स मोटरसाइकिल पर सुशीला, रुकमा और 7 महीने के मासूम को बिठा कर जा रहा था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में रामचरन और दोनों महिलाओं के परखच्चे उड़ गये. राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तीनों ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
वहीं 7 महीने के बच्चे को भी चोट आई है लेकिन डॉक्टरों के अनुसार वह सुरक्षित है. वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्या ने घटनास्थल का जायजा लिया है.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी को पीछे छोड़ सुशांत बने मोस्ट सर्च सेलिब्रिटी, एक्ट्रेस में रिया चक्रवर्ती रही टॉप पर
बंगाल में कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल आज से, मंत्री फिरहाद हाकिम वालंटियर के रूप में लेंगे पहला डोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)