Kisan Samman Nidhi KYC: मोदी सरकार ने लघु और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने की योजना शुरू की तो उसमे भी फर्ज़ीवाड़ा शुरू हो गया है. बरेली में 3 हजार अपात्र लोगों ने 3 करोड़ रुपये की किसान सम्मान हजम कर ली. भारत सरकार की जांच में ये फर्ज़ीवाड़ा सामने आने के बाद ऐसे अपात्र लोगों को नोटिस जारी कर किसान सम्मान निधि वापस करने को कहा गया है.


इनकम टैक्स जमा करने वालों ने उठाया योजना का लाभ 
केंद्र की मोदी सरकार ने किसनों को सहूलियत देने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. कोरोना काल में जब देश भर में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे तो किसान सम्मान निधि किसानों के लिए एक बहुत बड़ी मदद के रूप में साबित हुई. लेकिन इस दौरान ऐसे लोग जो इनकम टैक्स जमा करते हैं उन्होंने ने भी इस योजना का लाभ उठाया. ऐसे एक दो लोग नहीं बल्कि 3 हजार आयकर दाताओं ने केंद्र सरकार की योजना का लाभ लिया. बरेली में 3 हजार आयकर दाताओं ने 3 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि हजम कर ली.


जांच करवाने के बाद मामला आया सामने
भारत सरकार ने जब किसान सम्मान निधि की जांच करवाई तो पता चला कि बरेली में 5.02 लाख किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. सरकार ने सभी के खातों में किसान सम्मान निधि की 2-2 हजार की किस्त भेज दी. इस तरह ज्यादातर किसानों के खातों में अब तक 6-6 किस्तें पहुंच चुकी हैं. दरअसल सरकार साल में 6 हजार रुपये किसानों को दे रही है. सरकार दो-दो हजार रुपये की हर चौथे महीने में किस्त भेजती है. इस तरह 2019 से लेकर अब तक इस योजना का लाभ देश भर के करोड़ों किसानों को मिल चुका है. 


UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त


नोटिस जारी किए गए-कृषि अधिकारी 
वहीं अब इस मामले में जिला कृषि अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि सत्यापन के दौरान पता चला कि 3 हजार ऐसे किसान हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं. संज्ञान में आने के बाद उनकी किसान सम्मान निधि पर रोक लगा दी गई है. उन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं. बहुत सारे किसान अब खुद अपनी सम्मान निधि को वापिस करने आ रहे हैं.


लोगों पर बिफरे बीजेपी विधायक 
इस मामले में बीजेपी के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि देश का दुर्भाग्य है, भारत सरकार किसानों की निरन्तर चिंता कर रही है. जिनको आवश्यकता है उनकी चिंता कर रही है. हमारे गरीब किसान सही से जीवन जी पाएं इसलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई. लेकिन कुछ लालची लोग, जिनका अपना कोई चरित्र नहीं है उन लोगों ने इसे दुरुपयोग करके किसान सम्मान निधि हड़प ली. लेकिन भारत सरकार से कोई बच नही पायेगा. इसीलिए केवाईसी करवाई जा रही है.


Mathura News: खुशियों के बीच पसरा मातम, शादी में जा रहे 7 लोगों की यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत