UP Election 2022 News:  चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद से ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. आचार संहिता का पालन करते हुए प्रदेश में अब तक सार्वजनिक और निजी स्थानों से 30 लाख से ज्यादा बैनर-पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई है.


30 लाख से अधिक बैनर-पोस्टर हटाये गए 


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 30 लाख 35 हजार 627 बैनर-पोस्टर और अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई है. उन्होंने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग की ओर से अब तक 2.85 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 1 लाख 27 हजार 126 लीटर शराब जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक 1.07 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है.


2527 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया


इसी प्रकार, नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8.30 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 2527 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3,63,900 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गए हैं जबकि अब तक 151 लाइसेंस जब्त किए गए हैं और 445 लाइसेंस को निरस्त किया गया है. इसी प्रकार अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 10 लाख 26 हजार 297 लोगों को पाबन्द किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: इस्तीफों की झड़ी के बीच 'हठ योग' की किस ताकत को दिखाएंगे योगी आदित्यनाथ?


Covid-19: देश के बड़े शहरों में अगले हफ्ते तक आ सकता है कोरोना का पीक, एक्सपर्ट का दावा