बिकरु कांड: शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मिली बड़ी मदद, SBI ने MOU के तहत दिए 30-30 लाख रुपये
एसबीआई ने बिकरू कांड में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवारों को 30-30 लाख रुपये दिए हैं. इसको लेकर कानपुर नगर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है.
![बिकरु कांड: शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मिली बड़ी मदद, SBI ने MOU के तहत दिए 30-30 लाख रुपये 30 lakh rupess given to each martyr's family of Kanpur Encounter by SBI बिकरु कांड: शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मिली बड़ी मदद, SBI ने MOU के तहत दिए 30-30 लाख रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/31141454/Kanpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर. बिकरू कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से बड़ी आर्थिक मदद मिली है. एसबीआई ने हर शहीद के परिवार को 30-30 लाख रुपये का चेक सौंपा है. दरअसल, एसबीआई और यूपी सरकार के बीच एमओयू हुआ था. एमओयू के तहत यूपी में पहली बार शहीद पुलिसवालों के परिवारों को मदद मिली है. एसबीआई ने बिकरू कांड में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवारों को 30-30 लाख रुपये दिए हैं. इसको लेकर कानपुर नगर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है.
@Uppolice के इतिहास में पहली बार SBI व @Uppolice के मध्य हस्ताक्षरित MOU के तहत PSP Account के अन्तर्गत ग्राम बिकरू, चौबेपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुये पुलिसजनों के नॉमिनी को 30-30 लाख रू0 प्रत्येक को, कुल 2.40 करोड़ रू0 SBI, KNR द्वारा खातों में भेजा गया। @dgp pic.twitter.com/Ir3YW0pYaf
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) July 30, 2020
बिकरू कांड में शहीद हुए थे 8 पुलिसकर्मी गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई पुलिस की टीम पर विकास और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इसके बाद विकास दुबे को 10 जुलाई की सुबह यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, एटीएफ की TUV300 गाड़ी पलट जाने के बाद विकास दुबे की भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान मुठभेड़ में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:
Kanpur Encounter: वायरल वीडियो में बोलीं शशिकांत की मां, विनय तिवारी ने करवाई पुलिसकर्मियों की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)