कानपुर. बिकरू कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से बड़ी आर्थिक मदद मिली है. एसबीआई ने हर शहीद के परिवार को 30-30 लाख रुपये का चेक सौंपा है. दरअसल, एसबीआई और यूपी सरकार के बीच एमओयू हुआ था. एमओयू के तहत यूपी में पहली बार शहीद पुलिसवालों के परिवारों को मदद मिली है. एसबीआई ने बिकरू कांड में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवारों को 30-30 लाख रुपये दिए हैं. इसको लेकर कानपुर नगर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है.
बिकरू कांड में शहीद हुए थे 8 पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई पुलिस की टीम पर विकास और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इसके बाद विकास दुबे को 10 जुलाई की सुबह यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, एटीएफ की TUV300 गाड़ी पलट जाने के बाद विकास दुबे की भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान मुठभेड़ में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: