Uttarakhand: सचिवालय में 30 से 35 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दफ्तर बंद करने की आई नौबत
उत्तराखंड सचिवालय में 30 से 35 कर्माचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया है.
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सचिवालय में 30 से 35 अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है. वहीं, उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय दफ्तर को पूरी तरीके से बंद करने के लिये कल आपातकालीन बैठक बुलाई है. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है.
आपको बता दें कि, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. राज्य में 4802 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं. इसके अलावा, महामारी से पीड़ित 34 अन्य मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,953 हो गयी है.
उत्तराखंड सचिवालय परिसर में 30 से 35 अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय को आगामी कुछ समय के लिए पूर्ण रूप से बंद कराए जाने के लिए कल आपातकालीन बैठक बुलाई है। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2021